सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के नवविवाहिता महिला से दहेज की मांग कर पति, सास, ससुर सहित 5 लोगों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में प्रताड़ित करने वाले 5 लोगों के खिलाफ BNS की धारा 85, 3(5) के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, बेलादुला गांव की सुनीता कुर्रे ने बताया कि कपिस्दा गांव के सत्यप्रकाश कुर्रे के साथ 2021 में शादी हुई थी. शादी के कुछ माह तक अच्छे से चला. इसके बाद उसके पति सत्यप्रकाश कुर्रे, सास केवरा बाई, ससुर बुधेश्वर, जेठ राजेन्द्र और जेठानी शबाना के द्वारा बाइक और 60 हजार नगदी की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इस बीच वह अपने मायके से 15 हजार रुपये लाकर अपने पति और ससुर को दिया. उसके बाद कमाने खाने उसका पति बाहर चला गया. बीच में वापस आया, फिर जून 2024 को अकेले कमाने खाने बाहर चला गया. जहां से वापस नहीं आने पर वह मायके चली आई.
फिलहाल, मामले में जैजैपुर पुलिस ने नवविवाहिता महिला को दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने वाले 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.