Sakti Big News : मालखरौदा की नवविवाहिता महिला को दहेज में कार की मांग कर प्रताड़ित करने का मामला, पति, सास, ससुर सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सक्ती. मालखरौदा की नवविवाहिता महिला को दहेज के नाम पर कार नहीं लाने को लेकर पति, सास, ससुर, देवर और देवरानी के द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में प्रताड़ित करने वाले पति आशीष साहू, सास मालती साहू, ससुर हेमलाल साहू, देवर नीलेश साहू, देवरानी अंजू साहू के खिलाफ IPC की धारा 498, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है.



दरअसल, भेडिकोना की नवविवाहिता महिला सुलेश्वरी साहू ने बताया कि 11 जून 2023 को मालखरौदा के मिशन चौक के आशीष साहू के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ माह के बाद ही उसके पति, सास, ससुर, देवर और देवरानी के द्वारा दहेज में कार नहीं लाने को लेकर प्रताड़ित करने लगे. बिलासपुर लेकर गए उसके पति ने सार्वजनिक जगह में शराब पीकर मारपीट की थी और सबके सामने जलील किया था.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

फिलहाल, मामले में मालखरौदा पुलिस ने दहेज के नाम कार लाने को लेकर प्रताड़ित करने वाले पति आशीष साहू, सास मालती साहू, ससुर हेमलाल साहू, देवर नीलेश साहू और देवरानी अंजू साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : 1 वोट से जीते जितेंद्र यादव, बरसों से चली आ रही पंचायत मुख्यालय में सरपंच तो आश्रित ग्राम बहेराडीह से उपसरपंच बनने की परंपरा

error: Content is protected !!