Sakti Big News : मालखरौदा की नवविवाहिता महिला को दहेज में कार की मांग कर प्रताड़ित करने का मामला, पति, सास, ससुर सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सक्ती. मालखरौदा की नवविवाहिता महिला को दहेज के नाम पर कार नहीं लाने को लेकर पति, सास, ससुर, देवर और देवरानी के द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में प्रताड़ित करने वाले पति आशीष साहू, सास मालती साहू, ससुर हेमलाल साहू, देवर नीलेश साहू, देवरानी अंजू साहू के खिलाफ IPC की धारा 498, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है.



दरअसल, भेडिकोना की नवविवाहिता महिला सुलेश्वरी साहू ने बताया कि 11 जून 2023 को मालखरौदा के मिशन चौक के आशीष साहू के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ माह के बाद ही उसके पति, सास, ससुर, देवर और देवरानी के द्वारा दहेज में कार नहीं लाने को लेकर प्रताड़ित करने लगे. बिलासपुर लेकर गए उसके पति ने सार्वजनिक जगह में शराब पीकर मारपीट की थी और सबके सामने जलील किया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : जिला पंचायत के सभाकक्ष में सामान्य सभा की हुई बैठक, जिला पंचायत की अध्यक्ष, सीईओ, उपाध्यक्ष और सदस्य समेत जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

फिलहाल, मामले में मालखरौदा पुलिस ने दहेज के नाम कार लाने को लेकर प्रताड़ित करने वाले पति आशीष साहू, सास मालती साहू, ससुर हेमलाल साहू, देवर नीलेश साहू और देवरानी अंजू साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा UDID कार्ड पंजीयन शिविर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रमौतीन बंजारे, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा रहे मौजूद, बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने शिविर का उठाया लाभ

error: Content is protected !!