Baheradih News : खेती-किसानी के काम में व्यस्त हुए किसान, किसान स्कूल की मांग पर फरसवानी-लखाली नहर माईनर में रबी फसल के लिए पहली बार छोड़ा गया बांध से पानी

जांजगीर-चाम्पा. जिले के किसान इस समय खेती-किसानी के काम में व्यस्त हो गए हैं। किसान स्कूल बहेराडीह की मांग पर पहली बार फरसवानी-लखाली नहर माईनर में रबी फसल के लिए बांध से पानी छोड़ा गया है, जिससे सिवनी चाम्पा बहेराडीह के किसानों को खेती कार्य में अब अतिरिक्त लाभ होगा, वहीं क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन की पहल पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।



वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव एवं समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने बताया कि जिले में फरसवानी -लखाली एक ऐसी नहर माईनर है, जो गर्मी के समय सूखी रहता थी, जिससे सिवनी, चाम्पा, बहेराडीह क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों के खेत खाली रहते थे। उन्होंने बताया कि किसान स्कूल से जुड़े सैकड़ों किसानों की मांग पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने सिंचाई विभाग को फरसवानी-लखाली नहर माईनर में बांध से पानी छोड़ने के लिये निर्देश जारी किया था, जिसके बाद रबी फसल के लिए नहर से पानी छोड़ा गया है और किसानों ने खेती कार्य भी शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

सैकड़ों गांवों के हजारों एकड़ भूमि पर लहलहाएगी धान की फसल
नहर में पानी आने से सिवनी समेत बालपुर, रीवापार, दर्राभाठा, उमरेली, नावापारा, अमलडीहा, सिधरामपुर, सुखरीखुर्द, सुखरीकला, दारंग, बघौदा, हर्राभाठा, कुम्हारीकला, कुम्हारीखुर्द, कड़ारी, पेटफोरवा, कर्रापाली, हनुमंता, खमिहा, पलाड़ीकला, पलाडीखुर्द, पोड़ीकला, पोड़ीखुर्द, देवरी, अमरुआ, सारागांव, परसापाली, चोरिया, कोसमन्दा, कमरीद, अफरीद, लखाली, लखुर्री समेत दर्जनों गांवों के किसानों के सूखे खेतों में नहर का पानी पहुंचने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही है और किसान, खेती-किसानी के काम ब्यस्त हो गये हैं और सैकडों एकड़ भूमि पर अब धान की फसल लहलहाएगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

उल्लेखनीय है कि 10 दिसम्बर को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में आयोजित राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव में कलेक्टर आकाश छिकारा पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। उस समय भी किसान स्कूल की टीम ने मांग रखा था।
इस संबंध में कमरीद के किसान बीपी कश्यप, कोसमन्दा के किसान जागेश्वर कौशिक, दारंग के किसान अमित यादव समेत सिवनी, बहेराडीह क्षेत्र के किसानों ने बताया कि फरसवानी-लखाली नहर माईनर में रबी फसल के लिए बांध से पानी छोड़ने की मांग कई दशकों से कलेक्टर के जनदर्शन, मुख्यमंत्री के जनदर्शन, ब्लाक तथा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, जन चौपाल, ग्राम सुराज अभियान में किया जाता रहा है, लेकिन किसानों की मांगों पर कतई ध्यान नहीं दिया गया, वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को किसानों की समस्याओं के प्रति कोई सरोकार नहीं था। किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी करने वाले कलेक्टर आकाश छिकारा को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल की टीम के सैकड़ों किसानों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

error: Content is protected !!