जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने 50 पाव शराब के साथ दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी दुर्गेश सूर्यवंशी, दीपक साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक में सवार व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है. फिर पुलिस ने मुड़ापार चौक में घेराबंदी करके अमोरा गांव के दुर्गेश सूर्यवंशी के कब्जे से 50 पाव शराब और बाइक को जब्त करके उसे किया है. आरोपी दुर्गेश से पूछताछ करने पर बताया कि उसके दोस्त दीपक साहू ने साढ़े 4 हजार रुपये देकर शराब खरीदने भिजवाया है. इसके बाद, पुलिस ने आरोपी दीपक साहू को गिरफ्तार किया है.