Korba Thief Arrest : सूने घर में चोरों का धावा, सोने-चांदी के जेवरात और नगद से उड़े बदमाश, पुलिस कर रही तफ्तीश

कोरबा. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी चौक के पास स्थित आरपी राठौर के मकान से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी कर ली है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.



बताया जा रहा है कि आरपी राठौर की तबियत खराब थी और पिछले 10-15 दिनों से वे रायपुर इलाज के लिए गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी कर ली है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

घटना में अभी चोरी हुए आभूषणों की कीमत का आंकलन नहीं हो पाया है. फिलहाल, अज्ञात चोरों को पकड़ने पुलिस ने FSL के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया था और अज्ञात चोरों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

error: Content is protected !!