Sakti Arrest : नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी देकर रुपये मांगने वाला आरोपी नवरंगपुर गांव से गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी देकर रुपये मांगने वाले आरोपी रोहित सिदार को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ 384, 354(क), 509 एवं पॉक्सो एक्ट 8 के तहत केस दर्ज किया है.



दरअसल, थाना क्षेत्र की पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग लड़की को छेड़छाड़ के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी देकर आरोपी रोहित सिदार ने रुपये की मांग की थी. इस डर से उसकी नाबालिग लड़की ने घर से रुपये निकाल कर आरोपी को दे दिया था और घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था. बाराद्वार पुलिस ने सक्ती के नौरंगपुर से आरोपी रोहित सिदार को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर की योगिता साहू ने परिवार का मान बढ़ाया, रायपुर में आयोजित 12वां राज्य स्तरीय यूसीमास कॉम्पिटिशन के जेड-3 कैटेगरी में मिली 'चैंपियन ट्रॉफी'

error: Content is protected !!