सक्ती नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार में हुई तोड़फोड़ का मौके का जायजा लिया. इस दौरान प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के प्रयास के सम्बंध में चर्चा की.
उन्होंने कहा कि बिना प्लानिंग के यहां तोड़फोड़ कर दी गई थी. इसकी वजह से खामियाजा आज तक हमारे नगर की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उनकी मैनिफेस्टो में बुधवारी बाजार के व्यवस्थापन की बात कही गई थी. कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के संज्ञान में देकर नगर पालिका से प्रस्ताव पास कराकर शासन को जल्द से जल्द भेजा जाएगा और प्रस्ताव पास होते ही यहां उन सभी प्रभावित लोगों को शासन के नियमानुसार प्राथमिकता के साथ दुकान दिया जाएगा.
इस दौरान मौके पर सब इंजी. मनीष काजू सोनी, जिला पशु चिकित्सक डॉक्टर गबेल, भाजपा नेता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद, गोविंद कथूरिया, पार्षद लाला सोनी, नान्हु, रामसजीवन देवांगन, राहुल अग्रवाल, राजेंद्र गोयल, कालू रघुनाथ सहित जनप्रतिनिधि एवं तोड़फोड़ से प्रभावित लोग उपस्थित थे.