होली की रहेगी धूम, गुब्बारे और तोरण से सजेगा महाकाल यादराम बाबा का धाम, भक्तों में खासा उत्साह

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के डोंगरीडीह गांव के महाकाल यादराम बाबा का दिव्य दरबार है, जहां 13 मार्च की रात्रि होलिका दहन किया जाएगा, पर्व को लेकर श्रद्धलुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बार बाबा धाम को गुब्बारे और तोरण से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. यहां बाबा धाम में 8 से 10 हजार श्रद्धालुओं की आने की संभावना है. ऐसे में बाबा धाम में होली को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.



 

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

 

भक्तों की मानें तो बाबा के दरबार में श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी-अपनी पीड़ा लेकर भक्त पहुंचते हैं. डोंगरीडीह के महाकाल यादराम बाबा धाम पहुंचने वाले भक्तों में महाकाल यादराम बाबा के प्रति काफी आस्था है. बाबा यादराम धाम पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि जो भी अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, वे बाबा धाम से कभी खाली हाथ नहीं लौटते, उन्हें पीड़ा से निजात मिल जाती है, इसलिए दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

 

आपको बता दें कि पिछले साल भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया था और बाबा की धुन पर भक्त थिरकते नजर आए थे.

error: Content is protected !!