जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 3 लोगों ने युवक के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मारपीट करने वाले हरनारायण साहू, सतानंद साहू, अनिल साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, कल्याणपुर गांव के राम अवतार निर्मलकर ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 3 लोगों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. झूमा-झटकी की वजह से उसका मोबाइल गिर गया. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.