Janjgir Arrest : घर के भीतर घुसकर मारपीट और तोड़फोड़,आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली पुलिस ने घर के भीतर घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम यश अवस्थी उर्फ आशीष है. मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



पुलिस के मुताबिक, जांजगीर के वरुण कहरा ने रिपोर्ट लिखाई कि वह रात्रि के वक्त घर में खाना खाकर सो रहा था, तभी यश अवस्थी उर्फ आशीष, अपने साथियों के साथ चाकू, कुल्हाड़ी, रॉड लेकर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा.-फिर घर के दरवाजे को तोड़ दिया और घर के भीतर घुसकर मारपीट कर घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने कार को भी नुकसान पहुंचा है. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया और आरोपी आशीष की गिरफ्तारी की गई है. इधर, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!