Janjgir-Baloda Big News : सिर को कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, घर के कमरे में सोया था बुजुर्ग, मौके पर पहुंचे TI और पुलिसकर्मी, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-बलौदा. बलौदा के ठड़गाबहरा में सिर को कुचलकर बुजुर्ग की हत्या की वारदात हुई है. मृतक बुजुर्ग का नाम दशरथ बंजारे है. घटना के बाद मौके पर TI और पुलिस टीम पहुंची है. फिलहाल, हत्या करने वाले का पता नहीं चला है और पुलिस की जांच जारी है. पुलिस द्वारा परिजन का बयान लिया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

दरअसल, बुजुर्ग दशरथ बंजारे के द्वारा ठड़गाबहरा में भजिया-चाय की छोटी दुकान चलाता है. रात में वह कमरे में सोया था और दूसरे कमरे में उसकी पत्नी सोई थी. सुबह बुजुर्ग की रक्तरंजित लाश मिली. वारदात की सूचना के बाद बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

error: Content is protected !!