जांजगीर-बलौदा. बलौदा के ठड़गाबहरा में सिर को कुचलकर बुजुर्ग की हत्या की वारदात हुई है. मृतक बुजुर्ग का नाम दशरथ बंजारे है. घटना के बाद मौके पर TI और पुलिस टीम पहुंची है. फिलहाल, हत्या करने वाले का पता नहीं चला है और पुलिस की जांच जारी है. पुलिस द्वारा परिजन का बयान लिया जा रहा है.
दरअसल, बुजुर्ग दशरथ बंजारे के द्वारा ठड़गाबहरा में भजिया-चाय की छोटी दुकान चलाता है. रात में वह कमरे में सोया था और दूसरे कमरे में उसकी पत्नी सोई थी. सुबह बुजुर्ग की रक्तरंजित लाश मिली. वारदात की सूचना के बाद बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.