JanjgirChampa Accident Death : वाहन के कुचलने से बोरवेल मशीन में काम करने वाले मजदूर की मौत

जांजगीर-चाम्पा. जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कुथुर-कुटरा मेन रोड में अज्ञात वाहन की ठोकर से बोरवेल मशीन में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई. घायल मजदूर छतराम गोंड़ को इलाज के लिए बिलासपुर ले जाने पर मृतक घोषित कर दिया. मृतक छतराम गोंड़, कोरबा जिले के लेमरू गांव का रहने वाला था.



दरअसल, बोरवेल मशीन में काम करने वाला मजदूर छतराम गोंड़ अन्य मजदूरों के साथ कुथुर- कुटरा खनन करने गए हुए थे. बाद में बोरवेल वाहन सहित सड़क किनारे रुके थे, इस दौरान अज्ञात वाहन ने मजदूर छतराम गोंड़, को ठोकर मार दिया. गंभीर रूप से घायल मजदूर छतराम गोंड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर मृतक घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पोता के श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा में मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मेला परिसर का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!