जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.
आरोपी का नाम लोकेश सहिस है और वह खरौद का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के द्वारा शिवरीनारायण पुलिस को सूचना मिली थी कि खरौद के रहने वाले लोकेश सहिस ने सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड किया है. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने IT एक्ट की धारा 67(बी) के तहत FIR दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.