जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना के राहौद चौकी क्षेत्र कचंदा गांव में तालाब किनारे युवक की लटकी लाश मिली है. कुछ दिन बाद युवक की शादी होने वाली थी. युवक सुनील यादव ने किस वजह से खुदकुशी की है, इसका अभी पता नहीं चला है. आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
राहौद चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक सुनील यादव, 1 मार्च को घर से नहाने जाने की बात बोलकर निकला था. इसके बाद युवक वापस घर नहीं लौटा. परिजन ने युवक की खोजबीन की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. युवक सुनील की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी.
युवक की लाश सड़ने की वजह से बदबू फैलने लगी, तब गांव के लोगों ने जाकर देखा तो युवक सुनील यादव की लाश पेड़ पर लटकी मिली. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक ने किस वजह से खुदकुशी की है, पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है.