JanjgirChampa Big Update : शराब पीने से 2 लोगों की मौत का मामला, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट नहीं, डॉक्टरों की टीम ने किया था पोस्टमार्टम, …अब ये करेगी पुलिस… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के उदयभाठा-भठली गांव में देसी शराब पीने से 2 लोगों की मौत के मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से दोनों की मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है. डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया था. अब बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा.



पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक महिला द्वारा शराब देने की बात सामने आई है. मामले में पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आशंका यही है कि शराब में जहरीला पदार्थ मिला रहा होगा. हालांकि, यह बिसरा रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा. इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Police Transfer : मालखरौदा थाना की जिम्मेदारी इस TI को मिली..., ये बनी बाराद्वार थाना की टीआई, एक आरक्षक को रक्षित केंद्र भेजा गया... SP ने जारी किया आदेश...

दरअसल, उदयभाठा-भठली गांव के 2 लोग सीताराम लहरे और रोहित तेंदुलकर की शराब पीने से मौत हुई थी. घटना के बाद मौके पर ASP उमेश कश्यप भी पहुंचे थे और पुलिस द्वारा परिजन का बयान लिया गया है. शार्ट पीएम रिपोर्ट से कुछ पता नहीं चलने पर अब पुलिस को बिसरा रिपोर्ट का इंतजार का इंतजार रहेगा, इसके बाद दोनों की मौत की स्पष्ट वजह सामने आ सकेगी.

इसे भी पढ़े -  CG BIG NEWS : शराब घोटाले मामले में बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई... देखिए निलंबन की पूरी सूची...

error: Content is protected !!