JanjgirChampa Fraud Arrest : आर्मी भर्ती में नौकरी लगाने 10 लाख 59 हजार रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी भाई-बहन गिरफ्तार, अन्य 2 आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिज़ ने दुर्ग में आर्मी भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर भाई-बहन सहित 3 लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले मुख्य आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी भाई-बहन अभिषेक गोस्वामी, अर्चना गोस्वामी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने घटना में शामिल अन्य 2 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

दरअसल, नेगुहडीह गांव के नीतीश कश्यप ने 16 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी छोटी बहन और उसके दोस्त को दुर्ग में आर्मी भर्ती में नौकरी लगाने के नाम 4 लोगों ने 10 लाख 59 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है. आरोपियों के द्वारा नौकरी नहीं लगवाने पर रुपये को वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए थे.

इधर, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार मुख्य आरोपी भाई-बहन दुर्ग आए हुए है. पुलिस ने घेराबंदी करके मुख्य आरोपी भाई-बहन अभिषेक गोस्वामी, अर्चना गोस्वामी को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!