JanjgirChampa Fraud FIR : बिलासपुर हाईकोर्ट में लिपिक एवं प्यून की नौकरी लगाने 15 लाख की ठगी, बेटा, बेटी एवं दामाद की नौकरी लगाने के लिए दिए थे रुपये, ST/SC एक्ट में फंसाने आरोपी दे रहा धमकी, शिवरीनारायण थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. बिलासपुर के हाईकोर्ट में लिपिक एवं प्यून में अपने बेटा, बेटी एवं दामाद की नौकरी लगाने के नाम पर शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का व्यक्ति, 15 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ है. पुलिस ने आरोपी प्रशांत उर्फ पप्पू डहरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी प्रशांत, धरदेई गांव का रहने वाला है.



दरअसल, तुस्मा गांव के भरत लाल साहू ने बताया कि वह अपनी बेटी, बेटा एवं दामाद की नौकरी लगाने के लिए आरोपी के झांसे में आकर 2020 से 2024 तक अलग-अलग किश्तों में कुल 15 लाख रुपए दिए हैं. नौकरी नहीं लगने और रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने ST/SC एक्ट में फंसाने की धमकी दी. इधर, शिवरीनारायण पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!