जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के राछाभांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बैठक ली. इस दौरान बिलासपुर में होने वाली सभा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में नगर पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष अर्चना देवांगन, राजशेखर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी सरकार की नीतियों और सुशासन पर भरोसा जताते हुए भाजपा को व्यापक समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पूरा प्रदेश उत्साहित है और यह आयोजन भाजपा के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा.