जांजगीर-चाम्पा. जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने आभार और जनदर्शन कार्यक्रम के तहत अकलतरा क्षेत्र के अनेक गांवों में पहुंची. यहां इन्होंने जीत दिलाने के लिए जनता का आभार जताया और उनकी समस्याएं सुनीं.
आभार और जनदर्शन कार्यक्रम के तहत हरदी, सराईपाली, भैंसतरा, करहीडीह, बुचीहरदी और बम्हनीन गांव पहुंचकर लोगों से मुलाकात की गई. गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत की अध्यक्ष का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.
इस मौके पर भाजपा नेता आनंद प्रकाश मिरी, अकलतरा के भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पवन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.