Sasha Mela : ससहा मेला पहुंची पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता मिरी, पूर्व विधायक इंदु बंजारे, जैत खाम में ध्वज चढ़ाया गया

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के ससहा गांव में 15 दिवसीय मेला जारी है. यहां जैत खाम में ध्वज चढ़ाया गया, जिसमें पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता मिरी, पूर्व विधायक इंदु बंजारे सहित अन्य लोग शामिल हुए. मेले में रोज हजारों की संख्या में भीड़ जुट रही है और तरह-तरह के झूले, मौत कुंआ, टॉकीज का लुत्फ लोग उठा रहे हैं. इस मौके पर जिला पंचायत की सदस्य संतोषी मनोज रात्रे, पामगढ़ नपं की अध्यक्ष गौरी जांगड़े भी मौजूद थीं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा नगर पंचायत डभरा में निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर 1 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, निःशुल्क चश्मा का भी होगा वितरण

आपको बता दें कि दशकों से मेला की परिपाटी चली आ रही है और सैकड़ो गांवों के लोग मेले में शामिल होते हैं और मेला अभी पूरे शबाब पर है.

error: Content is protected !!