जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के फुलवारी सरकंडा के पास खड़ी बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, तुस्मा गांव के मालिकराम पटेल ने बताया कि उसका बेटा शिवरीनारायण मठ मंदिर में काम करता है. वह अपनी बाइक को फुलवारी सरकंडा के पास खड़ी किया था. बाद में वापस जाकर देखने पर वहां पर बाइक नहीं थी और अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली थी. फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.