Sheorinarayan News : बुंदेला गांव के होली खेलने के दौरान गाली-गलौज करने से मना करने पर डंडे से 3 लोगों ने मारपीट की, FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के बुंदेला गांव में होली खेलने के दौरान गाली-गलौज करने से मना करने पर 3 लोगों ने डंडे से मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले कृष्णा गोंड़, नरसिंह गोंड़, दुजराम गोंड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, बुंदेला गांव के दिलीप गोंड़ ने बताया कि उसके भैया कृष्णा गोंड़, भतीजा नरसिंह गोंड़ और बड़े पिता दुजराम गोंड़, उसके घर के सामने होली खेल रहे थे. यहां तीनों मिलकर उसके परिवार से गाली-गलौज कर रहे थे, जिन्हें गाली-गलौज करने से मना किया तो तीनों ने हाथ में रखे डंडे से मारपीट की. इस वजह से वह जमीन में गिर गया. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर शिवरीनारायण पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!