Kisaan School : किसान स्कूल का विजिट करने पहुंचे रायगढ़ जिले के किसान, देश के पहले किसान स्कूल में किए जा रहे नवाचार को देखकर खूब प्रभावित हुए एफपीओ के पदाधिकारी

जांजगीर चांपा. बहेराडीह गांव में स्थित देश के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहार साहू किसान स्कूल में रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के प्रगतिशील किसानों और एफपीओ के पदाधिकारियों ने किसान स्कूल का विजिट किया और किसान स्कूल में हो रहे नवाचार, धरोहर, 6 फीट की धनिया सहित अन्य चीजों को देखकर वे खूब प्रभावित हुए. इस दौरान किसानों ने किसान स्कूल के कार्यों की काफी सराहना की. इस दौरान किसान स्कूल के सेल्फी जोन में सभी किसानों को खुमरी पहनाकर सेल्फी ली गई.



विजिट प्रोग्राम में जिंदल पॉवर प्लांट से गणेश निषाद, जल ग्रहण मिशन कचकोबा ब्लॉक तमनार के अध्यक्ष हरिशंकर कंवर समेत रोहन गोड़, रविशंकर कंवर, मंगल सिंह राठिया, बैरागी चौहान, पूरन सिंह राठिया, धनमती कंवर, शांतिबाई, उरवासो कंवर, राधिका रावत, कोता कंवर, एफपीओ जरेकेला से कर्तिकेश्वर सिदार, तमनार से रमेश केंवट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे. इस दौरान पशु सखी पुष्पा यादव समेत किसान स्कूल के सदस्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : खड़े हाइवा में बाइक के टकराने से युवक की मौके पर हुई मौत, कनेटी गांव केरीबन्धा मोड़ के पास की घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

किसान स्कूल का विजिट करने आएंगे 4 एफपीओ के पदाधिकारी
वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव और संरक्षक डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने बताया कि जिंदल फाउंडेशन के मार्गदर्शन में तथा नाबार्ड एवं वाटर शेड मिशन के सहयोग से जल, जंगल और जमीन को बचाने के उद्देश्य को लेकर काम कर रहे रायगढ़ जिले के चार एफपीओ के पदाधिकारी कृषि मॉडल को देखने और प्रशिक्षण के लिए किसान स्कूल आएंगे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कृषक चेतना मंच की बैठक में 30 गांव के किसान शामिल हुए, विधायक भी पहुंचे, 22 अप्रेल को जांजगीर में धरना प्रदर्शन, ये है मामला...

error: Content is protected !!