Baheradih Big Problem : जल स्रोत का पता नहीं, बना दी लाखों रुपये की पानी टंकी, अब तक पांच जगहों पर खोदे गए बोर से एक बूंद पानी नहीं, मामला बहेराडीह गांव का, जल जीवन मिशन योजना हुई फ्लॉप

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह गांव में जल स्तर काफी नीचे होने के कारण यहाँ की हैंडपंपों और बोर से पर्याप्त मात्रा में लोगों को पानी नहीं मिलता. फिर भी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गलत जगह पर लाखों रुपये की लागत से पानी का स्रोत का पता लगाए बिना ही पानी टंकी का निर्माण करके शासन को चूना लगाया गया है और अब गांव में जगह-जगह पानी का स्रोत खोजा जा रहा है. अब तक पीएचई विभाग ने पांच बोर का खनन कराया, मगर एक भी बोर से एक बूंद पानी नहीं निकला. ऐसे में यहाँ पर जल जीवन मिशन के तहत नलजल प्रदाय योजना अंतर्गत निर्मित पानी टंकी और घर घर में दी गई नल कनेक्शन कौड़ी काम का नहीं है.



बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत जाटा के आश्रित ग्राम बहेराडीह में करीब चार साल पहले ही पीएचई विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत शासकीय प्राथमिक स्कूल परिसर में लाखों रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण कार्य किया गया है. इतना ही नहीं, बल्कि गांव में प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन और चबूतरों का निर्माण भी कराया गया है, लेकिन इस गांव में जल स्रोत की स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारियों ने कभी विचार ही नहीं किया और बना दिये लाखों रुपए की लागत से पानी टंकी, बिछा दिये घरों घर नल कनेक्शन. ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि यहाँ पर पानी के स्रोत का पता लगाए बगैर लाखों रुपए की लागत से गलत जगह पर पानी टंकी निर्माण और प्रत्येक घरों में नलजल कनेक्शन दिए जाने का काम करना, पैसे कमाने का ढकोसला है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपनी घोषणा पर किया

ऐसे जवाबदार विभाग के संबधित लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए, जिन्होंने आम जनता के पैसे का नियम विरुद्ध गलत तरीके से बिना प्लान के खर्च करके शासन की छवि को धूमिल किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचई विभाग के अधिकारी और ठेकेदार पानी का स्रोत पता लगा रहे हैं और जगह जगह बोर खनन करके खुला छोड़ रहे हैं. विभाग के इस तरह की काम का विरोध करते हुए खुला बोर को तत्काल बंद करने की मांग पर अड़ गए, तभी असफल बोर को बंद किया गया है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में समर कैम्प के प्रथम दिवस में विविध गतिविधि आयोजित

हाल ही में मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में गांव में पीएचई विभाग ने पानी टंकी को पानी से भरने और नलजल कनेक्शन के माध्यम से घरों घर पानी प्रदाय करने के उद्देश्य से बोर खनन कराया, लेकिन पांच सौ फीट गहराई खुदाई होने के बाद भी एक बूंद पानी नहीं निकला. इससे पहले भी चार साल के भीतर पांच बार खनन किया जा चुका है, लेकिन सभी बोर असफल रहा.
जितेंद्र कुमार यादव, उपसरपंच, ग्राम बहेराडीह

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 1 मई से शुरू होगा आईसेक्ट कंप्यूटर सेंटर अकलतरा में समर वेकेशन कंप्यूटर कोर्सेज का बैच

error: Content is protected !!