जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ( CSCS )द्वारा सीनियर 20-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा जिले की टीम अपने लीग के दो मैच जीतकर पॉइंट टेबल पर अव्वल है । टीम का तीसरा मुकाबला नारायणपुर से होगा । कांकेर से जीत के बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है । कांकेर से हुए मुकाबले में जिले की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खो कर 125 रन बनाये कप्तान शाबान खान ने 30 रन, प्रवीण केवट ने 23 रन एवं सौरभ जायसवाल ने 18 रन का योगदान दिया.
125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कांकेर की टीम महज 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। जांजगीर-चांपा की टीम ने 30 रनों से यह मुकाबला जीत लिया । इस मैच के हीरो रहे आदित्य यादव एवं हर्ष राठौर ने चार-चार विकेट लेकर कांकेर टीम की कमर तोड़ दी। इस मैच को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई जबकि लब्याम राजपूत को दो विकेट मिले।
जांजगीर-चांपा जिला की टीम अपना पहला मुकाबला कवर्धा जिला से जीत कर दूसरे मुकाबले में कांकेर को हराकर अपने पुल में नंबर वन पर काबिज है जांजगीर चांपा टीम का अगला मुकाबला 20 तारीख को नारायणपुर से होगा जांजगीर-चांपा जिले की टीम अगर यह मैच जीतेगी तो सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी।जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद्मेश शर्मा ने बताया जिले के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है इन खिलाड़ियों का बाकायदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर चांपा द्वारा कैंप लगाकर खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार किया जिनका 15 दिवसी कैंप पेन्डी स्थित मिनी स्टेडियम में लगाया गया था कैंप के पश्चात टीम की घोषणा की गई है और एक मजबूत टीम बनाई गई है निश्चित ही यह टीम एलिट पुल के लिए क्वालीफाई करेगी।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा का क्रिकेट समर कैंप 1 मई से
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद्मेश शर्मा ने बताया पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा समर कैंप लगाने जा रही है यह समर कैंप 1 मई सुबह 6:30 बजे से पेंन्डी स्थित मिनी स्टेडियम में शुरू होगा जिसके लिए खिलाड़ी अपना पंजीयन फॉर्म भर सकते हैं पंजीयन फार्म जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस(ऑनलाइन ग्राफिक्स चांपा) से लिया जा सकता है, सोनू स्पोर्ट्स जांजगीर या फिर सीधे ही खिलाड़ी 1 तारीख को मैदान पर आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं यह समर कैंप पूर्णता रजिस्टर्ड क्रिकेट संघ द्वारा लगाया जा रहा है जो कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से पंजीकृत संस्था है।