जांजगीर-चाम्पा. जिले के नवपदस्थ कलेक्टर जन्मजय महोबे का जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता मिरी, उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने स्वागत किया और जिले में रबी फसल के लिए पानी की समस्या को देखते हुए उन्हें अवगत कराते हुए हसदेव नदी से पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की गई.
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चाम्पा जिले में सबसे ज्यादा धान का उत्पादन होता है और यहां के किसान रबी फसल में भी अच्छी खेती करते हैं. इसके लिए अभी किसानों को पानी की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा. इजे देखते हुए हसदेव नदी से पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की गई है, जिससे किसानों की फसल में अच्छा पैदावार हो सके.