ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में समर कैम्प के प्रथम दिवस में विविध गतिविधि आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में समर कैम्प के प्रथम दिवस का शुभांरभ किया गया। प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बंसत कुमार सोनी (योग प्रशिक्षक, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय जाँजगीर), वरूण पाण्डेय एवं रुखमणी पाण्डेय (आत्मरक्षा प्रशिक्षक जिला कराटे संघ जिला-जांजगीर-चाम्पा), नितेश सिंह (स्केटिंग प्रशिक्षक, नागपुर), रिया सिदार (शास्त्रीय कथक नृत्य प्रशिक्षक) उपस्थित रहें। आए हुए अतिथियों का स्वागत ब्रिलियंट परिवार द्वारा किया गया। इन प्रशिक्षकों द्वारा समर कैम्प के प्रतिभागी विद्यार्थियों को विविध कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम डॉ. बंसत कुमार सोनी द्वारा रिबन काटकर समर कैम्प का शुभारंभ किया गया।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

तत्पश्चात् विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए योग एवं ध्यान की प्रमुख बातों एवं विशेषता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही डॉ. सोनी द्वारा विद्यार्थियों को योग एवं ध्यान की कुछ मुद्राएँ भी सीखाई गई। समर कैम्प की अगली कड़ी में वरूण पाण्डेय एवं रुखमणी पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को आत्मरक्षा की विविध कलाओं का ज्ञान दिया गया। सुश्री रिया सिदार द्वारा विद्यार्थियों को कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, नितेश सिंह द्वारा स्केटिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया। समर कैम्प के प्रथम दिवस में उपरोक्त कलाओं के साथ-साथ समूहवार विद्यार्थियों को आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, पेपर मोल्डिंग, संगीत, कैनवा मल्टीमीडिया डिजाइन, बॉल गेम इत्यादि कलाओं का प्रशिक्षण संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दिया गया। इन कलाओं में प्रतिभागी बनकर विद्यार्थी रोमांचित नज़र आए।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए पेय पदार्थ की व्यवस्था भी की गई थी। संस्था संचालक आलोक अग्रवाल द्वारा आए हुए अतिथि डॉ. बी.के. सोनी का सम्मान भेंट देकर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती हन्ना देवी द्वारा किया गया। समर कैम्प के दूसरे दिन विशेष प्रशिक्षण के रुप में ममता देवांगन (जाँजगीर) के द्वारा सेंड आर्ट सीखाया जायेगा। समर कैम्प के प्रथम दिवस के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ, ग्रुप डी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!