Sakti Accident Death : ईंट से भरे ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से मजदूर की दबने से हुई मौत, अन्य 2 मजदूर को आई चोट, मल्दा खार की घटना

सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के मल्दाखार में ईंट से भरे ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से ट्राली में बैठे मजदूर दिलचन्द केंवट की ईंट से दबकर मौके पर मौत हो गई. ट्राली में सवार अन्य 2 घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मृतक मजदूर दिलचन्द केंवट, नगारीडीह गांव का रहने वाला है.



दरअसल, ईंट से भरा हुआ ट्रैक्टर मौहाडीह से नगारीडीह की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर की ट्राली में 3 मजदूर बैठे हुए थे. इस दौरान ट्रैक्टर मल्दा खार के पास पहुंचा था कि ट्राली पलटने से ईंट में दबकर मजदूर दिलचन्द केंवट की मौके पर मौत हो गई, वहीं अन्य 2 घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले में हसौद पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!