JanjgirChampa Accident Death : बम्हनीडीह में थाना के पास 2 बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में 1 युवक की मौत, अन्य 3 लोग गम्भीर घायल

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह में थाना के पास 2 बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में करनौद गांव के 1 युवक की मौत हो गई है, वहीं महुआडीह गांव के पति आशीष केंवट-पत्नी मीना बाई और उसके बेटे अनुराग को गम्भीर चोट आई है, जिन्हें बम्हनीडीह अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.



पुलिस के मुताबिक, करनौद गांव का युवक गौरीशंकर यादव, बाइक से बम्हनीडीह आया था. इस दौरान महुआडीह गांव के बाइक सवार से टक्कर हो गई. दो बाइक में आमने-सामने टक्कर होने के बाद युवक गौरीशंकर की मौत हो गई, वहीं दूसरी बाइक में सवार 3 लोगों को चोट आई है. मामले में बम्हनीडीह पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

error: Content is protected !!