JanjgirChampa Accident Death : अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, पीछे बैठे व्यक्ति की मौत, बाइक चला रहे युवक को मामूली चोट

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कमरीद गांव में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और पीछे बैठे 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहे युवक को मामूली चोट आई है. मामले में पामगढ़ पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



पुलिस के मुताबिक, खोखरी गांव के 50 वर्षीय निखाद केंवट और 30 वर्षीय युवक सतीश यादव, बाइक से देवरघटा गांव जा रहे थे. बाइक को सतीश चला रहा था और निखाद पीछे बैठे थे. वे कमरीद गांव पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित हो गई और निखाद केंवट की मौत गई. बाइक चला रहे युवक को मामूली चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  'जीवनधारा नमामि गंगे' ने रचा इतिहास, IIPA द्वारा प्रशिक्षित होने वाली देश की पहली गैर-सरकारी संस्था बनी, ​नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन संपन्न

error: Content is protected !!