JanjgirChampa Fraud Arrest : 80 हजार के वाशिंग पावडर की खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी, महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, मुलमुला क्षेत्र का मामला, भाठापारा का व्यापारी तो आरोपी हैं पचपेड़ी क्षेत्र के…

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने 80 हजार के वाशिंग पावडर की खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों में एक महिला है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिकअप, स्कूटी और मोबाइल जब्त किया है.



दरअसल, बलौदाबाजार के भाठापारा के व्यापारी गणेश अग्रवाल द्वारा ड्राइवर के माध्यम से 26 क्विंटल 40 किलो वाशिंग पावडर कीमत 80 हजार को अपने वाहन में बिक्री के लिए लाया गया था, जिसे 3 लोगों ने खरीदी के नाम पर झांसे में लिया और आरोपियों ने अपने वाहन में लोड कराया. फिर मौके से फरार हो गए थे. रिपोर्ट पर मुलमुला पुलिस ने ठगी का जुर्म दर्ज किया था और सीसीटीवी खंगालने से पुलिस को आरोपियों को पकड़ा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big Update : सूने मकान से साढ़े 3 लाख की चोरी का मामला, 13 दिन तक थाना के चक्कर काटने को थे मजबूर, KhabarCGNews में खबर पब्लिश होने के बाद लिखी गई चोरी की रिपोर्ट, पुलिस की कार्य शैली पर उठने लगे थे सवाल

गिरफ्तार तीनों आरोपी बिजेंद्र घृतलहरे, चिंतन घृतलहरे और सपना कुर्रे, बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 318 ( 4 ), 317 ( 2 ), 61 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!