Nawagath FIR : मिसदा गांव की दुकान में लगे टिन की सफाई करने के दौरान नीचे गिरने से महिला मजदूर के सिर में चोट आने से हुई मौत, दुकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र मिसदा गांव में दुकान के टिन की सफाई करने के दौरान महिला मजदूर सावित्री बाई महंत की गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में दुकान मालिक फिरतराम देवांगन के खिलाफ BNS की धारा 106(1) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, मिस्दा गांव के फिरतराम देवांगन के दो मंजिला मकान में लगी दुकान के टिन को महिला सावित्री बाई महंत साफ कर रही थी और टिन में पैर रखने से नीचे गिर गई. हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसे इलाज के लिए नवागढ़ अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. मामले में अब नवागढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : बटनदार चाकू रखकर लोगों को भयभीत करने वाले 3 आरोपी को चांपा पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!