Akaltara News : श्री ऋषभ विद्याेदय महाविद्यालय बनाहिल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्याेदय महाविद्यालय बनाहिल अकलतरा में आज 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के बारे में चर्चा की गई।
*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*
– *पर्यावरण जागरूकता*: छात्रों को पर्यावरण के महत्व और संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।
– *वृक्षारोपण*: महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।




– *पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा*: विशेषज्ञों ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
– *छात्रों की भागीदारी*: छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
इस दिवस का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। महाविद्यालय ने इस अवसर पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है । प्राचार्य डॉ शिखा सिंह, संचालक डॉ जे के जैन , अंकित जैन (सचिव SRVM) , प्रो. दुर्गा टंडन , प्रो. अनुज जैन , प्रो. कमलकांत , प्रो.साक्षी ओयाम,प्रो.नवीन , प्रो. संध्या सिंह , प्रो. रश्मि मरकाम , प्रो. प्रभात कश्यप, प्रो. राकेश देवांगन, प्रो.सौरभ , प्रो. अशोक पाण्डेय , प्रो. मनीष , प्रो पायल , प्रो.अर्चना, सुनिता पाण्डेय मेम , नीरज निर्मलकर , बृजनंदन पटेल , आकाश दास , द्ववास राम, राजेश , रोहिणी केवर्त्य , युवराज, आरती, नीतू, अन्नू, एवं अन्य छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!