जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने कोटमीसोनार गांव से छड़ की चोरी करने वाले 3 चोर संतोष जोगी, महेश ठाकुर, सुनील सांडे और एक खरीददार महेंद्र साहू को गिरफ्तार करके सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303(2), 317(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी, कोटमीसोनार गांव के ही रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, कोटमीसोनार के कमल जोगी ने बताया कि वह मकान निर्माण के लिए अपनी बाड़ी में 3 क्विंटल छड़ को रखा था, जिसमें से कुछ छड़ को मकान निर्माण में इस्तेमाल कर चुका था. बचे हुए छड़ की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी और थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी.
पुलिस ने कोटमीसोनार गांव से छड़ की चोरी करने वाले 3 आरोपी संतोष जोगी, महेश ठाकुर, सुनील सांडे और छड़ की खरीदी करने वाले आरोपी महेंद्र साहू, चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.