Baloda Loot Arrest : रास्ता रोककर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने रास्ता रोककर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बदमाशों से लूट की गई चेन, नगद और मोबाइल को बरामद किया गया है. तीनों आरोपी, नैला के औराईकला गांव के रहने वाले हैं. ये आरोपी, वाहनों से डीजल चोरी भी करते थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 बाइक को भी जब्त किया है.



इसे भी पढ़े -  Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, घिवरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

दरअसल, 8 जून को बाइक सवार और ट्रेलर ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बाइक सवार बदमाशों ने चांदी की चेन, 1प हजार नगद और मोबाइल को लूट लिए थे. साथ ही, ट्रक से डीजल की चोरी की थी. इस पर पुलिस ने औराईक्ला गांव से 3 आरोपी सुरेंद्र पटेल, राजेश पटेल और रवि ब्रेथ को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!