Champa Thief Arrest : चाम्पा की मोबाइल दुकान में लाखों के मोबाइल चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 2 नाबालिग, SP विजय पांडेय ने की PC…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा की मोबाइल दुकान में लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 2 नाबालिग है. पुलिस ने 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं 2 नाबालिग आरोपी को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है. पुलिस ने चोरी गए 18 मोबाइल और अन्य सामग्री समेत चोरी में प्रयुक्त बाइक, स्कूटी को बरामद किया है. चोरी करते CCTV में बदमाश कैद हुए थे और इसी की मदद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

एसपी विजय पांडेय ने चाम्पा थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि मोदी चौक चाम्पा के पास स्थित मोबाइल दुकान में लाखों के मोबाइल चोरी हुई थी. इस मामले को पुलिस ने 24 घण्टे में सुलझा लिया है. पुलिस को CCTV से बड़ी मदद मिली और जिन वाहनों से बदमाश आए थे, उसकी जानकारी जुटाने पर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!