जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के सेमरिया गांव में प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की और 10 से ज्यादा निर्माणाधीन मकान और दुकान पर बुलडोजर चलाया. पामगढ़ एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने कार्रवाई की तो अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया.
दरअसल, सेमरिया गांव में शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर मकान और दुकान बनाने की शिकायत मिली थी. इसके बाद, एसडीएम और तहसीलदार ने टीम बनाकर कार्रवाई की. यहां 10 से ज्यादा मकान-दुकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया. पामगढ़ तहसीलदार महेंद्र लहरे ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमणकारियों को अफसरों ने हिदायत दी है कि फिर से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.