JanjgirChampa Attack Arrest : धाराशिव गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला, 6 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, मामले को डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में चुनावी रंजिश की वजह से दो पक्षों में खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के 8 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. हमले में चोट की वजह से 2 लोगों का इलाज बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा है. इन दोनों आरोपी की गिरफ्तारी, इलाज पश्चात की जाएगी.



फिलहाल, 2 व्यक्ति का इलाज जारी है और दोनों पक्ष के 1-1 व्यक्ति को गम्भीर चोट आई है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पक्ष के 4 आरोपी दिग्विजय राठौर, चंद्रशेखर राठौर, सूरज राठौर, देवेंद्र राठौर और दूसरे पक्ष के 2 आरोपी राधेश्याम राठौर, अमन राठौर की गिरफ्तारी हुई है. खूनी संघर्ष के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और वारदात के बाद मौके पर एसपी विजय पांडेय भी पहुंचे थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

दरअसल, दो पक्ष में पहले सामान्य कहासुनी हुई थी. फिर बाद में इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की थी. एसपी विजय पांडेय के निर्देश के बाद पुलिस की कई टीम गठित की गई थी और जांच शुरू की गई थी. इस तरह दोनों पक्ष के 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!