JanjgirChampa Big Action : राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 2 चेन माउंटेन, 3 हाइवा और 6 ट्रैक्टर जब्त, हसदेव नदी पर कर रहे रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, बलौदा तहसीलदार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, केराकछार गांव में हुई कार्रवाई, बड़ी कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कम्प

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के केराकछार गांव में हसदेव नदी में रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन करते 2 चेन माउंटेन, 3 हाइवा और 6 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. बलौदा तहसीलदार अमरनाथ श्याम के नेतृत्व में राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके बाद, रेत माफिया में हड़कम्प है. खनिज अधिनियम के तहत वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : 'रमापति राम उमापति शंभू, एक दूजे का नाम और धारा, राम दरबार है जग सारा', जूनियर रविन्द्र जैन नीलम सिंह के रामायण भजनों पर झूमे श्रोता, तुलसी में शुक्ला की पुण्यतिथि पर बही मानस रस गंगा

दरअसल, केराकछार गांव में हसदेव नदी पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बड़े स्तर पर किया जा रहा था. मामले की शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश के बाद बलौदा तहसीलदार अमरनाथ श्याम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की और 2 चेन माउंटेन, 3 हाइवा, 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

error: Content is protected !!