JanjgirChampa Crocodile : मछली पकड़ते वक्त तालाब में 5 फ़ीट का मगरमच्छ मिला, फिर रेस्क्यू करके…

जांजगीर-चाम्पा. कल्याणपुर गांव के अमहा तालाब में 5 फ़ीट का मगरमच्छ मिला है. मछली पकड़ते वक्त जाल में मगरमच्छ फंसा, फिर रेस्क्यू करके क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में छोड़ा गया. कल्याणपुर गांव के तालाब में अभी 1 मगरमच्छ और भी है. ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले 2 मगरमच्छ को देखा था. तालाब में मछली पकड़ते वक्त जाल में जब मगरमच्छ आया तो हड़कम्प मच गया. इसके बाद, वन विभाग की टीम को बुलाई गई और मगरमच्छ को पकड़ा गया. फिर क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में छोड़ा गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : शिवनाथ नदी में गिरे युवक का 48 घण्टे बाद भी पता नहीं चला, बिलासपुर से SDRF की टीम भी पहुंची...

error: Content is protected !!