Champa Attack Arrest : शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर फावड़े से हमला करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने हथनेवरा गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर फावड़े से हमला करने वाले आरोपी अमृतलाल पटेल को हथनेवरा गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फावड़े को जब्त किया है.



पुलिस के मुताबिक, पीड़ित नरेश कुमार पटेल ने 19 जुलाई को थाना में रिपोर्ट कराया था कि गांव के अमृतलाल पटेल, पीड़ित नरेश कुमार पटेल के पास गया और शराब पीने के लिए रुपए की मांग की. पीड़ित के द्वारा रुपए देने से मना किया तो अमृतलाल पटेल फावड़ा से हमला कर दिया. हमला से पीड़ित नरेश कुमार पटेल को चोट आई थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

इधर, पुलिस ने शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर फावड़े से हमला करने वाले आरोपी अमृतलाल पटेल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!