Champa Big News : ब्रिज से हसदेव नदी में कूदे युवक का शव मिला, चाम्पा पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा की हसदेव नदी में कूदे युवक का शव मिल गया है. कल शाम को चाम्पा के ब्रिज से कूदा था. मृतक युवक का नाम यखिलेश साहू है, जो चाम्पा के शंकरनगर का रहने वाला था. चाम्पा के घोघरानाला में हसदेव नदी में झाड़ियों के बीच युवक की लाश मिली. इसके बाद, चाम्पा पुलिस को दी गई और फिर मौके पर जाकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की.



इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. फिलहाल, युवक ने हसदेव नदी में क्यों छलांग लगाई, इसका पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है कि युवक का इलाज चल रहा था. मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है और जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!