Champa Big News : ब्रिज से हसदेव नदी में कूदे युवक का शव मिला, चाम्पा पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा की हसदेव नदी में कूदे युवक का शव मिल गया है. कल शाम को चाम्पा के ब्रिज से कूदा था. मृतक युवक का नाम यखिलेश साहू है, जो चाम्पा के शंकरनगर का रहने वाला था. चाम्पा के घोघरानाला में हसदेव नदी में झाड़ियों के बीच युवक की लाश मिली. इसके बाद, चाम्पा पुलिस को दी गई और फिर मौके पर जाकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud Arrest : बलौदा पुलिस ने फर्जी तरीके से मोबाइल सिम जारी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया... मामले में एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. फिलहाल, युवक ने हसदेव नदी में क्यों छलांग लगाई, इसका पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है कि युवक का इलाज चल रहा था. मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है और जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Bamhanidih Death News : घर के कुएं मे मिली व्यक्ति की लाश, बम्हनीडीह केे सोंठी गांव का मामला, पुलिस कर रही जांच

Related posts:

error: Content is protected !!