जांजगीर-चांपा. चाम्पा क्षेत्र के कोसमंदा गांव में शराब, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री हो रही है. इससे गांव में छोटे छोटे बच्चे, नशा कर रहे हैं और नशा से चोरी जैसे अन्य अपराध कर रहे हैं. इसे लेकर गांव की महिला कमांडो द्वारा सरपंच संजय रत्नाकर के नेतृत्व में गांव के हर गली-मोहल्ले में भ्रमण किया जा रहा है.
महिला कमांडो ने बताया कि गांव में शराब, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री होती है. इसे लेकर वे लगातार गांव में भ्रमण कर रही हैं. इससे नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है और धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं.