जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में गैंती मारकर युवक की हत्या की गई है. मृतक का नाम अमरनाथ केंवट है. पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया है और संदेही की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक अमरनाथ की पत्नी का एक दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग है. 2 दिन पहले ही उसकी पत्नी घर लौटी थी और आज हत्या की वरदात हो गई. वारदात के बाद मौके पर FSL और पुलिस टीम पहुंची और परिजन का बयान लेकर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वारदात के आरोपी, जल्द पकड़े जाएंगे.