Champa Action : बम्हनीडीह क्षेत्र में राखड़ की अवैध डंपिंग, चांपा SDM ने की कार्रवाई, 3 ट्रेलर वाहन जब्त…

जजगीर चांपा. बम्हनीडीह क्षेत्र में राखड़ की अवैध डंपिंग को लेकर चांपा SDM सुमित बघेल ने 3 ट्रेलर वाहन को जब्त किया है.



चाम्पा SDM सुमित बघेल ने बताया कि वे बम्हनीडीह क्षेत्र में निरीक्षण के लिए गए थे, तब देखा कि राखड़ की अवैध तरीके से डंपिंग की जा रही थी. राखड़ की डंपिंग से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी. इसे लेकर उन्होंने राखड़ की डंपिंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है और 3 ट्रेलर वाहन को जब्त किया है. इसके बाद, तीनों वाहनों को बम्हनीडीह थाना के सुपुर्द किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : शराब दुकान में घुसकर डरा-धमका कर रुपए एवं शराब की मांग करने पर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!