Janjgir Big News : पाटे गए डस्ट के दलदल में फंस रहे मवेशी, गौसेवकों ने मवेशी को सुरक्षित निकाला, आए दिन फंस रहे मवेशी, गम्भीर नहीं प्रशासन ?

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पिसौद गांव में प्लांट के डस्ट को निजी जमीन में पटवाया गया है, जहां मवेशी फंस रहे हैं. आए दिन की यह बड़ी समस्या हो गई है. लोगों ने समस्या निराकरण की मांग की है. इधर, आज भी डस्ट में गाय फंस गई, जिसे निकालने पिसौद गांव के गौसेवक पहुंचे और गाय को सुरक्षित निकाला गया. बारिश के बाद डस्ट, पूरी तरह से दलदल में तब्ब्दिल हो गया है और यह लोगों के साथ ही मवेशियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

स्थानीय लोगों के मुताबिक, खेतों की ओर भी डस्ट जा रहा है. इससे धान की फसल को भी नुकसान हो रहा है. मामले की शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई पहल नहीं की गई है. इस गम्भीर समस्या पर प्रशासन गम्भीर नहीं है, इसलिए इस समस्या के निराकरण करने कोई सुध नहीं ली गई है. इसकी वजह से आए दिन मवेशी, डस्ट के दलदल में फंस रहे हैं. अब देखना होगा, कब तक समस्या दूर होती है या फिर अफसर, इस गम्भीर मसले को आगे भी अनसुना करते रहेंगे ?

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

error: Content is protected !!