Janjgir Big News : पाटे गए डस्ट के दलदल में फंस रहे मवेशी, गौसेवकों ने मवेशी को सुरक्षित निकाला, आए दिन फंस रहे मवेशी, गम्भीर नहीं प्रशासन ?

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पिसौद गांव में प्लांट के डस्ट को निजी जमीन में पटवाया गया है, जहां मवेशी फंस रहे हैं. आए दिन की यह बड़ी समस्या हो गई है. लोगों ने समस्या निराकरण की मांग की है. इधर, आज भी डस्ट में गाय फंस गई, जिसे निकालने पिसौद गांव के गौसेवक पहुंचे और गाय को सुरक्षित निकाला गया. बारिश के बाद डस्ट, पूरी तरह से दलदल में तब्ब्दिल हो गया है और यह लोगों के साथ ही मवेशियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : भारत में प्राकृतिक खेती का मॉडल बना किसान स्कूल, शासकीय पूमावि अमरताल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

स्थानीय लोगों के मुताबिक, खेतों की ओर भी डस्ट जा रहा है. इससे धान की फसल को भी नुकसान हो रहा है. मामले की शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई पहल नहीं की गई है. इस गम्भीर समस्या पर प्रशासन गम्भीर नहीं है, इसलिए इस समस्या के निराकरण करने कोई सुध नहीं ली गई है. इसकी वजह से आए दिन मवेशी, डस्ट के दलदल में फंस रहे हैं. अब देखना होगा, कब तक समस्या दूर होती है या फिर अफसर, इस गम्भीर मसले को आगे भी अनसुना करते रहेंगे ?

इसे भी पढ़े -  Janjgir : 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी जूनियर चयन ट्रायल में 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रतिभा आपको आगे बढ़ाती है, लेकिन आपका जज़्बा और मेहनत ही आपको असंभव ऊंचाइयों तक ले जाती है : अमर सुल्तानिया

error: Content is protected !!