JanjgirChampa Accident : दो बाइक में टक्कर, ASI और 2 युवक घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के बुड़ेना गांव में 2 बाइक में आमने-सामने भिड़ंत होने से ASI सहित 3 लोगों को चोट आई है. घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई. मौके पर पहुंचकर डायल 112 के आरक्षक माघवेंद्र नवरत्न ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल ASI तीजराम जांगड़े, बिर्रा थाना में पदस्थ हैं.



जानकारी के अनुसार, धुरकोट गांव के बाइक सवार युवक संजय लदेर, टीकम सूर्यवंशी अपने गांव से शिवरीनारायण काम से जा रहे थे, वहीं ASI तीजराम जांगड़े, पेशी के लिए जांजगीर की तरफ आ रहे थे, तभी वे बुड़ेना गांव पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर की वजह से तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : जिले भर में आज 11 नवंबर को पुलिस की विशेष चेकिंग, इन जगहों में तैनात रहेगी पुलिस... जिले में आज यात्रा कर रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर..., हेलमेट नहीं पहनने और इन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, SP ने जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया... जानिए डिटेल में...

error: Content is protected !!