JanjgirChampa Accident Update : रेलवे कर्मचारी की भी हुई मौत, पत्नी की कल हुई थी मौत, 2 बच्चों की हालत गम्भीर, बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के बनाहिल गांव में बोलेरो वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया था. इस मामले में आज रेलवे कर्मचारी कमलेश बर्मन ने भी दम तोड़ दिया है. कल उनकी पत्नी उषा बर्मन ने मौके पर दम तोड़ा दिया है, वहीं 2 बच्चों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज बिलासपुर के अस्पताल में जारी है. साथ ही, एक अन्य बच्चे को मामूली चोट आई है. रेलवे कर्मचारी सहित बाइक में 5 लोग सवार थे. इधर, पुलिस ने बोलरो वाहन के नम्बर की पहचान कर ली है और गाड़ी की तलाश जारी है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Constable Suspend : आरक्षक सस्पेंड, SP विजय पांडेय ने की कार्रवाई... इस वजह से हुई कार्रवाई... देखिए आदेश...

जानकारी के अनुसार, रेलवे कर्मचारी कमलेश बर्मन, अपनी पत्नी उषा बर्मन और 3 बच्चों के साथ अकलतरा गए थे, जहां से वापस घर लौट रहे थे, तभी बनाहिल गांव में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने कुचल दिया. इसके बाद बाइक ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, वहीं हादसे में पत्नी उषा बर्मन की मौके पर मौत हो गई और रेलवे कर्मचारी कमलेश बर्मन, 2 बच्चे अंशिका बर्मन, वंश बर्मन की हालत गंभीर थी, जिन्हें बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रेलवे कर्मचारी कमलेश बर्मन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. वहीं, 2 बच्चों का इलाज बिलासपुर के अस्पताल में जारी है. साथ ही, 1 अन्य बच्चे को मामूली चोट आई है. मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : दृष्टि से क्रियान्वयन तक, पार्षद पंकज ने युवाओं के साथ मिलकर साप्ताहिक स्वच्छता अभियान शुरू किया

error: Content is protected !!