जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के राछाभाठा में खड़ी यात्री बस से बाइक टकरा गई. टक्कर के बाद गेंद की तरह तीनों बाइक सवार उछल गए. हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की हालत गम्भीर है, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले में नवागढ़ पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
दरअसल, गोधना गांव के 3 लोग शिवा देवार, इंद्रजीत और शिवानी, बाइक से जा रहे थे. इस दौरान राछाभाठा में केरा की ओर से आकर खड़ी यात्री बस से बाइक टकरा गई. टक्कर से तीनों बाइक सवार गेंद की उछल गए. घटना CCTV में कैद हुई है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घायलों को नवागढ़ अस्पताल भेजा गया, वहां से 2 गम्भीर घायल को जांजगीर के जिला अस्पताल भेजा गया है.