JanjgirChampa Big News : पॉलीथिन के सहारे अंतिम संस्कार करने की मजबूरी, विकास के दावों की पोल खुली, 15 साल से पंचायत, लेकिन नहीं बना मुक्तिधाम

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के बाना गांव में एक भी मुक्तिधाम नहीं है और पॉलीथिन के सहारे अंतिम संस्कार करने की मजबूरी है. बारिश होते ही यह समस्या बड़ी हो जाती है और विकास के दावों की पोल खुल जाती है. बाना गांव 15 साल से पंचायत है, लेकिन विडम्बना है कि गांव में एक भी मुक्तिधाम नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक, लगातार बारिश होने की वजह से 24 घण्टे तक महिला का दाह संस्कार रुका रहा और जब बारिश रुकी, तब जाकर अंतिम संस्कार हो पाया, वह भी पॉलीथिन से ढंककर सम्भव हो सका. मुक्तिधाम की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti Bike Thief : हसौद में नास्ता करने गए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी, केस दर्ज

error: Content is protected !!